हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कालिका कॉलोनी बिठौरिया में ट्रांसफार्मर लगने के दो साल बाद भी लाइन नहीं लगाई जा सकी है। जन सुविधा शिविर में मिली शिकायत के समाधान के लिए सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली संकट से जूझ रहे लोगों की समस्या के समाधान के लिए कम लागत के अनुसार बिजली लाइन लगाने के निर्देश दिए गए। ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने पर कालिका कालोनी बिठौरिया में स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार नया ट्रांसफार्मर लगाया था लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण विभाग ट्रांसफार्मर से घरों को विद्युत लाइन से नहीं जोड़ सका है। बिजली संकट से परेशान लोगों ने वार्ड में लगाए गए जन सुविधा शिविर में इसकी शिकायत दर्ज की थी। सोमवार को इसके समाधान के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर प...