भागलपुर, जुलाई 3 -- शाहकुंड। सुल्तानगंज में श्रावणी मेला को लेकर बिजली लाइन में 33 केवीए का मेंटेनेंस शुरू किया गया है। इस कारण शाहकुंड और सजौर में आपूर्ति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कई घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ताओं में बेचैनी बढ़ जाती है। इसे लेकर कनीय अभियंता आशीष कुमार ने कहा कि यह मेंटेनेंस आठ जुलाई तक चलने की उम्मीद है। ऐसे में आपूर्ति प्रभावित रहेगा। दूसरी ओर उपभोक्ताओं का कहना है कि रात में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहती है। यही नहीं हल्की बारिश होने के बाद भी घंटे बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। विभाग को इसके लिए सोचना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...