बागपत, अगस्त 7 -- कस्बे में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस विद्युत लाइन से छू गई। गनीमत रही कि बस में करंट नहीं उतरा। चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को सावधानी पूर्वक वहां से निकाल लिया। लोगों का कहना है कि बिजली लाइन के तार इतने ढीले है कि आए दिन वाहन उससे टकराते है। कई बार हादसे भी हो चुके है, लेकिन शिकायत के बावजूद अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। कस्बे के एक स्कूल की बस बुधवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बताया जाता है कि जैसे ही बस कस्बे के मुख्य मार्ग से गुजरने लगी, तो वह बिजली लाइन से छू गई। बिजली लाइन के तारों की चपेट में बस को आता देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद चालक ने बस के ब्रेक लगा दिए और फिर सावधानी पूर्वक वहां से बस को निकाला। गनीमत रही कि ...