फरीदाबाद, मार्च 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चोर सेक्टर-78 में हरियाणा विकास प्राधिकरण की साइट से करीब पौने तीन किलोमीटर लंबा बिजली का तार (कंडक्टर) चोरी कर ले गए। बीपीटीपी थाना पुलिस ने प्राधिकरण के अधिकारी की शिकायत पर 13 मार्च को चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर फरीदाबाद में नए सेक्टर में आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है। इनमें सेक्टर-78 आदि प्रमुख सेक्टर हैं। पिछले कुछ दिनों से प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-78 में बिजली का आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है। लाइन खींचे जाने की वजह से साइट पर ही बिजली के तारों के बंडल पड़े हुए थे। 20 फरवरी को चोर यहां से करीब पौने तीन किलोमीटर लंबे बिजली के तार(कंडक्टर) चोरी कर ले गए। इनका वजह 580 किलोग्राम था। इसी तरह चोर 131 किलो वजन का एक अन्...