उरई, नवम्बर 10 -- माधौगढ़।ऊंचा रोड पर वेलकम ढाबा के पास 33 केवी बिजली लाइन का पोल झुक गया है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। माधौगढ़ से ऊंचा रोड पर वेलकम ढाबा के पास 33 केवी लाइन का पोल झुक गया है। इससे निकलने वाले लोगों को डर सता रहा है। ग्रामीण शेर सिंह,मनोज कुमार,का कहना है कि सड़क से भीमनगर, भगवानपुरा, मढ़ा, महाराजपुरा, सिलऊआ, झरैला के साथ- साथ मध्यप्रदेश के लिए 24 घंटे आवागमन रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई मर्तबा तहसील दिवस में शिकायत की गई। बिजली निगम के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एसडीओ उमाशंकर सक्सेना का कहना है कि जानकारी नहीं है,जांच कर पोल ठीक कराने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...