बुलंदशहर, अगस्त 26 -- गुलावठी। संवाददाता, ग्राम मौहमदाबाद में हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर पशुओं के ऊपर गिर गया। जिससे करंट की चपेट में आने के कारण दो भैंस की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आनन फानन में बिजली कर्मचारियों को सूचना दी, जिसके बाद विद्युत लाइन को बंद कराया गया। पीड़ित किसान परवेज पुत्र मुबारक अली ने बताया कि उनकी भैंस घेर में बंधी हुई थी। रात्रि में करीब 11 बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर पशुओ पर गिर पड़ा, जिससे दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की बिजली घर पर देकर विद्युत लाइन को बंद कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आबादी क्षेत्र से हाईटेंशन विद्युत् लाइन गुजर रही है। जिसको शिफ्ट कराने की मांग कई बार ग्रामीण कर चुके है। लेकिन विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। वहीं विद्युत लाइन का तार टू...