मेरठ, जून 23 -- अगले महीने शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ-सहारनपुर मंडल के जिलों में बिजली अफसर भी तैयारियों में जुट गए हैं। एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम बनाई गई है। 33 केवी और 11 केवी लाइनों के नीचे कांवड़ सेवा शिविर नहीं लगेंगे। कांवड़ मार्गों पर जहां बिजली लाइन क्रॉस हो रही है, वहां जर्जर तार और खंबे बदलने के साथ ही तार टूटने से हादसा ना हो इसके लिए बिजली लाइन की गार्डिंग कराई जाएगी। एमडी ईशा दुहन ने सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग पर विद्युत पोलों को इन्सुलेटिड शीट द्वारा कवर करने, ट्रांसफार्मरों की बैरीकेडिंग करने और विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। शिविरों में अस्थायी विद्युत संयोजन प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 33 केवी, 11 केवी एवं एलटी लाइनों के...