हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी। शहर और ग्रामीण वितरण खंड में शनिवार को पांच बिजलीघरों से जुड़ी लाइनों में मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के चलते पांच घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान नलकूपों का संचालन भी ठप रहा। नगर वितरण खंड में कालाढूंगी चौराहा और सुभाषनगर बिजलीघर में सुबह 10 बजे से दिन में एक बजे तक पुरानी लाइनों को बदला गया। वहीं ग्रामीण वितरण खंड में लालकुआं, कमलुवागांजा और धौलाखेड़ा बिजलीघरों में लाइनों का मेंटेनेंस किया गया। ग्रामीण वितरण खंड के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि तीनों ही बिजलीघरों में पुरानी लाइनों की मरम्मत का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कार्य किया गया था। इसके बाद इन क्षेत्रों में सप्लाई सुचारू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...