देहरादून, दिसम्बर 3 -- उत्तराखंड पहाड़ी महासभा ने मोहनपुर, प्रेमनगर और सेलाकुई क्षेत्र में दिन व रात्रि के लिए बिजली की लाइन में कार्य कर रहे लाइनमैन को लंबी अवधि बीतने पर भी ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपकरण व टूलकिट उपलब्ध न कराने को लेकर रोष जताया है। उत्तराखंड पहाड़ी महासभा की महासचिव गीता बिष्ट ने यूपीसीएल के मोहनपुर डिवीजन के एसई को इस संबंध में ज्ञापन दिया है। गीता बिष्ट का कहना है कि अधिशासी अभियंता मोहनपुर ने प्रेमनगर, मोहनपुर स्तर पर दिन रात्रि के लिए मैन पावर व लाइनमैन का टेंडर किया था। वहीं गणेशपुर, सेलाकुई बिजलीघरों के लिए दूसरा टेंडर दिया था। दोनों टेंडरों पर कई माह बीत चुके हैं। लेकिन ठेकेदार ने लाइनमैनों को सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, ग्लब्स, टूलकिट तक उपलब्ध नहीं कराई है। इस लापरवाही की वजह से कोई भी दुर्घटना हो सकती है। टेंडर के अन...