पीलीभीत, मार्च 20 -- आधी रात के वक्त बिजली ट्रांसफार्मर में आई खराबी को दूर करने जा रहे लाइनमैन के साथ ब्लाक चौराहे पर पुलिस कर्मियों ने थप्पड़ जड़ दिए। आक्रोशित बिजलीकर्मियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। तहसील में पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों में वार्ता के बाद खेद व्यक्त करने पर मामला शांत हुआ। उस क्षेत्र की लगभग 12 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही। नगर उपकेंद्र पर कार्यरत बिजली संविदा कर्मी मासूक अली ने बताया कि कोतवाली रोड पर रखे ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर वह उसे सही करने के लिए बुधवार रात दो बजे जा रहा था। ब्लाक चौराहे पर खड़े पुलिस कर्मियों ने उसको रोककर गालीगलौच करते हुए पिटाई कर दी। साथियों को जानकारी मिलने पर उनमे आक्रोश फैल गया। बिजली संविदा कर्मचारियों ने डिवीजन कार्यालय पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। ए...