भागलपुर, फरवरी 19 -- प्रखंड क्षेत्र के महेशी पंचायत के वार्ड संख्या 12 के पैन गांव जहां नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति बिजली रिचार्ज समाप्त होने के कारण लगभग 20 दिनों से ठप पड़ा है। अभी तक जिम्मेदार लोग इसे चालू कराने की दिशा में कोई पहल करते नहीं दिख रहे हैं। पानी के लिए ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण निजी बोरिंग या फिर अन्य स्रोतों से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। वहीं वार्ड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाने के लिए सेविका, सहायिका को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जलनल योजना का रिचार्ज नहीं किया जा रहा है। वार्ड 12 के वार्ड सदस्य सुभाष कुमार ने बताया कि वार्ड में लगभग 100 से अधिक घर होंगे। इन दिनों पानी आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझन...