मिर्जापुर, दिसम्बर 2 -- मिर्जापुर। बिजली राहत योजना 2025 (ओटीएस) का शुभारंभ हो गया। तीन चरण में तीन माह तक चलने वाले ओटीएस के पहले दिन सोमवार को जिले के सभी 54 बिजली उपकेंद्रों के चयनति गांवों,खंड कार्यालयों पर शिविर लगाया गया। शिविर में बिजली के लंबे समय से बकायेदार,कभी बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं का पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत हुई। प्रथम दिन के जनपद भर में लगाए गए 56 बिजली राहत शिविर में कुल 509 बिजली उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया। साथ ही धनराशि राजस्व के रूप में वसूल की। शिविर को प्रभावी बनाने के लिए पूर्वांचाल डिस्कॉम वाराणसी के वाणिज्य निदेशक शिशिर सिंह ने जिले के नरायनपु बिजली उपकेंद्र के विशेषरपुर माफी गांव के शिविर में उपस्थित होकर ओटीएस के लिए पंजीकरण कराने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली र...