मऊ, दिसम्बर 1 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। शासन के निर्देश पर तीन महीने तक चलने वाले बिजली राहत योजना को लेकर पहले दिन सोमवार को स्थानीय कस्बा वलीदपुर, खैराबाद, करहा आदि स्थानों पर विभाग की ओर से विशेष कैंप लगाया गया। कैंप का नेतृत्व कर रहे अधिशासी अभियंता महेश चंद्र विश्वकर्मा ने उपभोक्ताओं की समस्या सुना। शिविर में पहुंचे 68 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया। भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए गए ओटीएस योजना के तहत लगे शिविर में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक दिसंबर से 28 मार्च तक यह योजना चलाई जा रही है। अलग-अलग महीना में अलग-अलग तरीके से उपभोक्ताओं को लाभ भी दिया जाएगा। वहीं पर अधिशासी अधिकारी महेश चंद्र विश्वकर्मा ने जो विद्युत के बड़े बकायदार थे उन्हें दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल विद्युत का बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया। ...