सोनभद्र, नवम्बर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली बिल राहत योजना के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत से विद्युत राहत योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिजली बिल राहत योजना से जन मानस में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे कि विद्युत उपभोक्ता इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। कहा कि योजना एक दिसंबर से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक चलेगी। इस योजना में कभी भी विद्युत बिल का भुगतान न करने वाले व लम्बे समय से भुगतान न करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विद्युत बिल पर आकर्षक छूट प्रदान की गयी है। विद्युत चोरी के मामले में लगे जुर्माने पर 50 प्रतिशत तक छूट प्रदान की गयी है। इस योजना में एक केवी से दो केवी वाट तक के ...