मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- बिजली बिल राहत योजना में दूसरे दिन मुजफ्फरनगर जोन में 407 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए करीब 70.25 लाख की धनराशि जमा कराई है। जिसमें से जनपद मुजफ्फरनगर में करीब 347 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए करीब 66.35 लाख रुपये जमा कराए हैं वहीं कनेक्शन लेने के बाद करीब 35 उपभोक्ताओं ने पहली बार 3.29 लाख रुपये जमा कराए हैं। मुख्य अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली बिल राहत योजना को शुरू किया गया है। यह योजना तीन चरण में चलेगी। पहला चरण 1 दिसम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 चलेंगा। वहीं 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी तक दूसरा चरण और 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक तीसरा चरण चलेगा। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह योजना तीन माह के लिए लागू रहेंगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने के लिये उपभोक्...