मेरठ, मई 27 -- बिजली रहे या न रहे, शहर को निर्बाध पानी मिलता रहे, इसके लिए नगर निगम व्यवस्था कर रहा है। करीब 12 साल से भोला झाल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जेनरटेर की सुविधा नहीं है। अब वहां 183 केवीए क्षमता का जेनरेटर लगाया जाएगा। गत दिनों आंधी-बारिश के बाद 24 घंटे से अधिक समय तक शहर को भोला की झाल से पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो निगम अधिकारियों को पता चला कि वहां जेनरेटर की सुविधा नहीं है। अब तक भोला झाल आवश्यक फीडर से जुड़ा हुआ है, जहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा है। आंधी-बारिश में यह कभी भी ठप हो सकता है। मेयर, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त 22 मई को प्लांट पहुंचे तो पता चला कि 12 साल में कोई जेनरेटर की व्यवस्था नहीं हुई। अब इस मामले में 15वें वित्त आयोग के पैसे से 183 केवीए के जेनरेटर की व्यवस्था का फैसला हुआ है। भोला की झाल प्लांट से 10...