चंदौली, जुलाई 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से आगामी 17 जुलाई से 19 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर मेगा कैंप शिविर का आयोजन किया गया है। गुरुवार को एक्सईएन कार्यालय पर मेगा कैंप में 350 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया। जिसमें 68 उपभोक्ताओं की समस्या को दूर किया गया। इस दौरान 3 लाख रुपये बकाए राजस्व की वसूली की गई। बिजली विभाग की ओर से उपभेाक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। इसके लिये शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से सौ प्रतिशत शिकायतों का कैंप स्थल पर ही निस्तारण का निर्देश है। इस क्रम में पहले दिन कैंप कार्यालय पर बकाया बिल जमा करने, बिजली चोरी, राजस्व निर्धारण, विद्या परिवर्तन, बिल संसोधित, खराब मीटर सहित ओटीएस योजना के तहत कुल 350 उपभोक्ताओं का पंजीयन किया गया। जिसमें...