भभुआ, जून 18 -- तार, फ्यूज कॉल, फॉल्ट, उभोक्ता सेवा दूर करने के लिए करें फोन नियमित बिजली आपूर्ति करने के लिए अफसरों की लगाई विशेष ड्यूटी (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी की शिकायत दूर करने के लिए विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने अभियंताओं का फोन नंबर जारी किया है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपभोक्ता सेवा, फ्यूज कॉल तथा तार मरम्मत को लेकर अधिकारियों का नंबर जारी किया गया है। उपभोक्ता संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के फोन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित कोई दिक्कत न हो तथा उपभोक्ताओं को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए और कार्य प्रणाली में पेशेवर दक्षता,...