भागलपुर, अगस्त 13 -- राज्यव्यापी 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम का आयोजन सबौर हाई स्कूल परिसर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पास हुआ। इसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया और एलईडी स्क्रीन पर संवाद सुना। कार्यक्रम में नगर पंचायत सबौर की मुख्य पार्षद दीप शिखा नंद परिणा, उप-मुख्य पार्षद डॉ. आनंद कुमार, सबौर विद्युत कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार राही सहित कई उपभोक्ता और अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...