रांची, अगस्त 3 -- राची, प्रमुख संवाददाता। सहजानंद चौक के पास एक इमारत में रविवार सुबह 4 बजे भीषण आग लगने से दो दुकानें खाक हो गईं। ऊपरी माले पर बने मकान को भी क्षति पहुंची है। गनीमत रही कि ऊपरी मंजिल में सो रहे लोगों ने पास की इमारत की छत पर भागकर जान बचाई। हादसे में लाखों का सामान जलने की खबर है। ग्राउंड फ्लोर में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अर्जुन अग्रवाल के भवन के ग्राउंड फ्लोर में आग की लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि ग्राउंड फ्लोर की दोनों दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। कुछ ही देर में आग ने ऊपरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया। वहां एकत्र हुए लोगों का शोर सुनकर अर्जुन और उनके परिवार के सदस्यों ने दूसरे घर में कूदकर जान बचाई। अग्निकांड का पता चलते ही ...