गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने बिजली मीटर लगाने के नाम पर कंपनी कर्मी को पांच लाख 30 हजार 265 रुपए की चपत लगा दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के आया नगर में रहने वाले अब्दुल हफीज सिद्दकी ने कहा कि वह सेक्टर-78 स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। उसने दिल्ली स्थित अपने निवास पर बिजली का मीटर लगवाने के लिए बीएसईएस में आवेदन किया था। बीती 12 जून को उसके यहां बीएसईएस से कर्मचारी आए और मीटर लगाकर चले गए। उन्होंने यह भी कहा था कि ऑफिस से कंफरमेशन के लिए कॉल आएगी। रात में उसके पास बीएसईएस के नाम से दो कॉल आई थी, लेकिन सोने की वजह से वह कॉल पिक नहीं कर सका। दूसरे दिन वह गुरुग्राम ऑफिस के लिए जा रहा था। खेडक़ीदौला टोल पर पहुंचते ही उसके पास उसी नंबर से कॉल आई।...