बगहा, सितम्बर 17 -- लौरिया, एक संवाददाता। रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजिंग योजना के तहत बिजली विभाग में कार्यरत मीटर रीडर अपनी एकसूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं का मीटर रीडिंग नहीं हो रहा है। मीटर रीडिंग रीडर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने अन्य सहयोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्री मीटर लाने से हमसब के समक्ष बेरोज़गारी और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हमसब ऊर्जा विभाग के मंत्री, अधिकारी से पत्राचार किए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मौके पर राजन राय, वैभव ठाकुर हड़ताल पर बैठे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...