भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिजली मीटर के रिचार्ज के नाम पर एक और ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। घटना को लेकर खरमनचक की रहने वाली आशिता ने साइबर थाना में लिखित शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके पिताजी के मोबाइल पर एक शख्स का कॉल आया जिसने खुद को बिजली विभाग का कर्मी बताया। उसने बिजली मीटर को पांच सौ रुपये से रिचार्ज कराने को कहा। रिचार्ज कराने के बाद उस व्यक्ति ने उनके पिताजी से एक एप डाउनलोड करवा लिया। एप के डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल हैक कर लिया। मोबाइल हैक करने के बाद खाते से एक बार में ही 74 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। उन्होंने कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है। बॉक्स रिटायर्ड प्रोफेसर से मेंबरशिप के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी टीएमबीयू के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर भी ऑनलाइन ठगी ...