हाजीपुर, जनवरी 17 -- हाजीपुर,नगर संवाददात। नए बिजली कनेक्शन का कंजूमर नंबर देने के नाम पर साइबर फ्रॉड ने 98 हजार रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के सीता चौक निवासी स्व.रामचंद्र सिंह के पुत्र बृजकिशोर सिंह ने साइबर थाने में शुक्रवार को साइबर अपराधियों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन में बताया कि गुरुवार को 8102162630 नंबर से फोन आया कि मैं बिजली कार्यालय हाजीपुर से बात कर रहा हूं। मेरी बात ब्रजकिशोर जी से हो रही है। यह बात सुनकर बोला कि बोल रहा हूं। इसके बाद साइबर अपराधियों ने बताया कि आपके यहां जो नए बिजली का कनेक्शन लिया गया है,जिसका कंजूमर नंबर आ गया है। इसके बाद ब्रजकिशोर सिंह ने अपने पुत्र रोहन को मोबाइल दिया। इसके बाद अपराधियों ने भोले भाले बातों में फंसा कर व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भ...