कोडरमा, जून 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बजनियां राजौर मौजा गांव में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। खेत में लगे ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री सुजीत कुमार (उम्र 34 वर्ष), पिता इंद्रदेव प्रसाद यादव, निवासी नेवती, को 11,000 वोल्ट का करंट लग गया। करंट की चपेट में आने के बाद वह खंभे से नीचे गिर पड़े, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल सुजीत कुमार को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कोडरमा रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुजीत ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहे थे, उसी दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे वह 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गए...