पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर। तरहसी थाना के उदयपुरा गांव में 29 मार्च 2024 को बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट करने के चौथा आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान उदयपुरा गांव निवासी उदेश्वर राम के रूप में की गई है। तरहसी थाना प्रभारी अनंत राम ने बताया कि 29 मार्च 2024 को उदयपुरा के अनिल पासवान ने बिजली आपूर्ति मामले को लेकर अपने भतीजे एवं बिजली मिस्त्री पंकज कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चार लोगों के विरुद्ध तरहसी थाना में मामला दर्ज कराया था। महेंद्र राम, मोहन राम एवं जगदीश राम उर्फ जगदीप राम को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। चौथा आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसे गुरुवार की रात में गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...