मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के इमामगंज चांद कोठी मोहल्ला में रविवार की रात संदिग्ध स्थिति में मृत बिजली मिस्त्री मो. राजा के शव के लिए सोमवार को एसकेएमसीएच से लेकर नगर थाने तक जमकर हंगामा हुआ। राजा की पत्नी हुसने आरा और ससुराल पक्ष के लोग चाह रहे थे कि वे शव का कफन दफन कराए। वहीं, राजा के भाई व परिजन कफन दफन करना चाह रहे थे। दोनों पक्ष अपनी-अपनी जिद पर अड़ गए और हंगामा करने लगे। एसकेएसमीएच से शव लेकर दोनों पक्ष नगर थाना आ गए, जहां दर्जनों लोग सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक हंगामा किया। पुलिस ने परिवार वालों को शव सौंपने का निर्देश दिया तो सुसराल पक्ष के लोग थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे। नगर थानेदार शरत कुमार व अन्य के समझाने पर लोग नहीं माने तो नगर एसडीपीओ सीमा देवी भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सख्ती दिखात...