कोडरमा, सितम्बर 21 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत चंदवारा पश्चिमी पंचायत के ग्रामीण लगातार बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। पंचायत के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कई बार इस समस्या की शिकायत वरीय अधिकारियों, बिजली विभाग के पदाधिकारियों से की है, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों का कहना है कि चंदवारा में कार्यरत एक बिजली मिस्त्री को तिलैया स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके कारण छोटे-मोटे फॉल्ट में भी लंबे समय तक ठीक होने का इंतजार करना पड़ता है। इसके कारण कभी घंटों तो कभी-कभी दिनों तक अंधेरे में रहना पड़ता है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर बिजली मिस्त्री बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उक्त समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...