सीवान, नवम्बर 30 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव के समीप शनिवार को बिजली मिस्त्री दिलीप कुमार प्रसाद की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की गंभीरता और विभागीय लापरवाही के आरोपों ने मामले को तूल दे दिया। मृतक की पत्नी सविता देवी ने दरौंदा थाने में यूडी केस दर्ज कराते हुए कहा कि उनके पति बिजली विभाग में मानवबल के रूप में कार्यरत थे। पुलिस और परिजनों के अनुसार, 26 नवंबर को दिलीप कुमार ग्राम भीखाबांध नहर के समीप ट्रांसफॉर्मर पर कार्य कर रहे थे। उसी दौरान करंट लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से अनुमंडल अस्पताल, महाराजगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली कंपनी के वरीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे और उनके आदेश पर मिस्त्री खंबे पर चढ़ा था। ग्रामीणो...