मोतिहारी, जनवरी 29 -- पकड़ीदयाल, नि.सं.। थाना क्षेत्र के अजगरी गांव के समीप पुआल के ढेर से बिजली मिस्त्री का शव मंगलवार की सुबह मिला। उसके सिर में गोली मार हत्या की गयी है। सोमवार की देर रात्रि में बिजली मिस्त्री का दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गये थे। मृतक का नाम विवेक कुमार सिंह है जो सिसहनी पंचायत के अजगरी गांव का निवासी है। पकड़ीदयाल डीएसपी दुर्गा शक्ति ने बताया कि हत्या के मामले में अजगरी गांव के ही ललित सिंह, प्रिंस सिंह व रोशन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया। गांव में छापेमारी के दौरान अजगरी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र 21 राउंड गोली, अवैध हथियार व शराब की बोतल बरामद की गयी है। आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन हिरासत में लिये गये ललित सिंह की पत्नी करती है। वह मकान भी ललित सि...