महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम बड़हरामीर में किसान मंडी बाजार विद्युत आपूर्ति के अभाव में पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिंद्र गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम को पत्रक देकर बंद पड़े मंडी में विद्युत सप्लाई शुरू कराने की मांग की थी। डीएम के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मंडी पहुंचकर बिजली आपूर्ति के लिए सर्वे किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिंद्र गुप्ता ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में लगभग एक करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत की 30 डिसमिल भूमि पर किसान मंडी बाजार का निर्माण कार्यदाई संस्था मंडी समिति गड़ौरा के द्वारा कराया गया था। इसे मार्केटिंग एग्रीकल्चर हब नाम दिया गया था। लेकिन ट्रांसफार्मर के अभाव में बिजली सप्लाई बंद है। हालां...