प्रयागराज, जून 21 -- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में 22 जून को लखनऊ में हो रही बिजली महापंचायत में देश की प्रमुख ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मंच के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। शनिवार को मेडिकल कॉलेज स्थित बिजली विभाग के कार्यालय परिसर में एसडीओ, जेई और बिजलीकर्मियों ने विरोध जताया। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों में इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, आलोक यादव, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभय नाथ राय, अखिलेश शर्मा शामिल हैं। जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर एबी यादव, अभय यादव, शिवब्रत, दीव्येश सविता का कहना है कि बिजली महापंचायत में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नर...