रामपुर, जुलाई 1 -- बिलासपुर। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष ने किसान पंचायत के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार बिजली के निजीकरण का फैसला वापस ले। सरकार के इस फैसले से किसान और मजदूर कर्ज के बोझ तले दब जाएगा। सोमवार की दोपहर संगठन के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व नैनीताल हाईवे स्थित नवीन मंडी में एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन से जुड़े कार्यकर्ता, किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली का निजीकरण करना चाहती है। सरकार का यह फैसला पूरी तरह किसान, मजदूर और गरीब विरोधी है। अगर बिजली प्राइवेट हाथों में सौंपी गई तो दामों में बेतहाशा वृद्धि होगी। प्राइवेट कंपनियां मनमाने दामों पर लोगों को बिजली देगी। जिससे गरीब और किसान कर्ज के बोझ तले दब जाएगा।इसके अलावा सरकार बिजली के दामों में बढ़ोतरी करना ...