रांची, जुलाई 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग के रहने वाले मो इरफान अंसारी को फ्लैट के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उनके कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। घटना बुधवार की है। इरफान अंसारी ने किंगसुख, ऋषिकांत, डली शाहदेव, चिरंजीवी सरकार, प्रकाश मंडल, सीता ठाकुर, मनोज कुमार के खिलाफ पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इरफान ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को लाइन मरम्मत के लिए पुंदाग ड्रीम टावर में गए थे। इसी दौरान बिजली काटने की बात पर फ्लैट में रह रहे लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें और कुर्बान नामक युवक को लाठी से मारकर हाथ तोड़ दिया। इसके बाद फ्लैट लोगों ने उनके ऑफिस में जाकर मारपीट और तोड़फोड़ की। ऑफिस का ताला भी बंद कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...