धनबाद, अगस्त 2 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद सात नंबर में शुक्रवार को बिजली मरम्मत नहीं करने और रिश्वत मांगने पर किन्नरों तथा मैनडेजकर्मी के बीच मारपीट हो गई। विरोध में किन्नरों ने कुछ देर के लिए सड़क पर उतर प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि उक्त गांव में आज दोपहर एक बजे कई घरों की बिजली खराब है, जिसकी मरम्मत के नाम पर मैनडेजकर्मी द्वारा दो हजार रुपए की मांग की गई। लोगों द्वारा पैसा नहीं देने पर मैनडेजकर्मी द्वारा गाली-गलौज तथा धमकी दी गई। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसके विरोध में किन्नरों ने लोयाबाद थाना के सौ मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। इसी बीच जब कथित आरोपी मैनडेजकर्मी करीम वहां से गुजर रहा था तो किन्नरों ने उसे पहचान लिया और उसके सामने जमकर विरोध जताया। मामला नोकझोंक से बढ़कर मारपीट त...