भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार बिजली मजदूर यूनियन के शिष्टमंडल ने मंगलवार को भागलपुर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के उप महाप्रबंधक संजय कुमार बरियो से मुलाकात की। इस दौरान शिष्टमंडल ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। जिस पर उप महाप्रबंधक द्वारा मांगों पर विचार करने और आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। शिष्टमंडल में यूनियन के क्षेत्रीय परिषद के सचिव चंद्रमणि यादव, अंचल सचिव लखन यादव, उप महामंत्री अमित कुमार अमृत, केंद्रीय अध्यक्ष विनय कुमार दूबे, अंचल के संयुक्त सचिव सुनील प्रसाद गुप्ता, जसीम आलम, भगवान दास व अन्य सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...