लखनऊ, अक्टूबर 17 -- नए कनेक्शन पर लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के दाम अब उपभोक्ताओं को किस्तों में देने होंगे। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन को निर्देश दिए हैं। जल्द ही पावर कॉरपोरेशन इस संबंध में कार्यकारी आदेश जारी करेगा। बीते दिनों पावर कॉरपोरेशन ने नए कनेक्शन के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य कर दिए हैं। इससे कनेक्शन के दाम महंगे हो गए हैं। पहले जहां प्रीपेड मीटर 872 रुपये का मिलता था और कनेक्शन 1032 रुपये मिल जाता था वहीं, अब नए कनेक्शन 6016 रुपये के मिल रहे हैं। कनेक्शन के दामों में इजाफे की वजह से जनता में गुस्सा है और लोग इसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री से भी कर रहे हैं। दामों के इजाफे की वजह से तमाम लोग कनेक्शन का पैसा भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने पावर कॉरपोरेशन को निर्देश देते ...