संवाददाता, अगस्त 24 -- उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की मीटिंग में किसी और से बात करना एक्सईएन को महंगा पड़ गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के दौरान दूसरे से बात करने पर नजर पड़ते ही अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय (रुधौली) रामनरेश को एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी शंभू कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण जोन बस्ती वीके गुप्ता ने बताया कि वीसी के दौरान किसी और से बात करने को अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में 20 अगस्त को क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मरों को समय पर बदलने, परिवर्तकों की कार्यशाला में उपलब्धता और टोल फ्री नंबर-1912 पर प्राप्त उपभोक्ता केंद्रित समस्याओं के निस्तारण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित वीडिय...