कोडरमा, नवम्बर 1 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर आगामी 29 नवंबर को विद्युत विभाग से संबंधित मामलों पर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि विशेष लोक अदालत में विद्युत विभाग से जुड़े लंबित मामलों के त्वरित निपटारे का प्रयास किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण संभव हो सके। तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से ऐसे मामलों की पहचान करें जिन्हें लोक अदालत में लाया जा सके, साथ ही ...