बहराइच, अगस्त 3 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। नेवलापुर गांव में रविवार दोपहर में बिजली बोर्ड पर बारिश के चलते उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की हालत बिगड़ने पर सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। विशेश्वरगंज थाने के नेवलापुर गांव निवासी अधिराम पांडे (36) पुत्र शारदा पांडे दोपहर में अपने घर के अंदर बैठे थे। बिजली आपूर्ति शुरू होने पर वह एक स्विच ऑन करने गए। इसी दौरान बिजली बोर्ड में उतरे करंट की चपेट में आ गये। उन्हे झटका लगा और वह बेहोश होकर भूमि पर गिर पड़े। जिसके चलते घर में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में उन्हें वाहन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस...