मधुबनी, दिसम्बर 31 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। विद्युत बोर्ड ने उपभोक्ताओं को साइबर ठगों से सावधान किया है। बताया गया कि हाल के दिनों में बिजली काटने और बकाया भुगतान के नाम पर फर्जी कॉल, मैसेज और एप के जरिए ठगी की घटनाएं बढ़ी हैं। विद्युत कनीय अभियंता ने स्पष्ट किया कि बिजली कंपनी द्वारा भेजे जाने वाले एसएमएस में किसी पदाधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल नंबर अंकित नहीं होता हैं। यदि किसी मैसेज में मोबाइल नंबर दिया गया हो, तो उस पर संपर्क न करें। बिजली काटने से संबंधित भेजे जाने वाले संदेशों में उपभोक्ता खाता संख्या और बकाया राशि का विवरण रहता है, जबकि बिजली काटने का समय कभी नहीं लिखा जाता। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी सपोर्टिंग एप के नाम पर रिमोट एक्सेस एपलीकेशन डाउनलोड कराकर उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को नियंत्रित कर पैसे की ठगी कर रहे हैं। ...