देहरादून, मार्च 11 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ऊर्जा भवन मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली बोर्ड के निजीकरण का विरोध किया। सचिव देहरादून अनंत आकाश ने कहा कि पार्टी बिजली बोर्ड के निजीकरण के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाएगी। वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर की कीमत को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिना सहमति स्मार्ट मीटर लगाना गलत है। इसके बाद निदेशक परिचालन उत्तराखंड मदनलाल आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव शिव प्रसाद देवली ने किया। इस अवसर पर एसएस नेगी, पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य राजेन्द्र नेगी, राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ...