रांची, जून 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विद्युत आपूर्ति अंचल ने बुधवार को अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट मौसम विभाग व जिला प्रशासन द्वारा रांची में खराब मौसम को देखते हुए जारी किया गया है। अंचल के 7 विद्युत प्रमंडलों को सचेत रहने को कहा गया है। इस निर्देश के आधार पर 24 घंटे मरम्मत कार्य करने वाली टीम 44 सब स्टेशनों में तैनात रहेगी। इसमें विभागीय कर्मचारी सहित ठेकेदारों की टीम भी शामिल है। प्रत्येक विद्युत प्रमंडलों में 19 सहायक विद्युत अभियंताओं के अंतर्गत तीन से चार लोगों की टीम होगी, जो खराब मौसम में बिजली आपूर्ति को सामान्य रखने के लिए निगरानी करेगी और बिजली आपूर्ति बाधित होने पर सूचना के आधार पर अविलंब मरम्मत कार्य करेगी। जेबीवीएनएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। व्हाट्सऐप नंबर 9431135682 पर बिजली संबं...