बलरामपुर, सितम्बर 28 -- बलरामपुर,संवाददाता। शहर की बिजली व्यवस्था डांवाडोल हो गई है। आए दिन अघोषित कटौती व ताबड़तोड़ हो रहे फाल्ट से उपभोक्त परेशान हैं। रविवार को वीर विनय चौराहे के पास लगे ट्रांसफार्मर से जुड़ा बिजली बॉक्स धू-धूकर जला गया। इसकी चपेट में आने से ट्रांसफार्म का फ्यूज व मुख्य लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई घंटे तक आपूर्ति बहाल न होने पर उपभोक्ता अधिकारियों के सीयूजी नंबरों पर कॉल करने लगे। घंटियां बजती रहीं, लेकिन जिम्मेदारों ने रिसीव नहीं किया। हालाकि छह घंटे बाद बॉक्स व लाइन की मरम्मत होने पर आपूर्ति बहाल हो पाई। शहर के वीर विनय चौराहे के पास उच्च क्षमता ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। रविवार को दोपहर करीब दो बजे अचाकन बिजली बॉक्स से धुंआ उठने लगा। कुछ देर बाद ट्रांसफार्मर क...