आजमगढ़, जुलाई 15 -- मेंहनगर/लालगंज। विद्युत उपखंड कार्यालय मेंहनगर और लालगंज में तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। लालगंज विद्युत खंड एक्सईएन महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो उपभोक्ता बिजली बिल से परेशान हैं, वे मेगा कैंप में अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। यह शिविर 17,18 एवं 19 जुलाई को है। वहीं, मेंहनगर के उपखंड अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने विभागीय कर्मियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों के संबंधित कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओ को इस संबंध में अवगत कराएं। गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लिया भाग बरदह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सोमवार को स्वामी...