गोपालगंज, जुलाई 4 -- सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शिविर का होगा आयोजन मामूली समस्याओं का समाधान स्पॉट पर ही कर दिया जाएगा गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से कंपनी सभी 14 प्रखंड मुख्यालयों में शनिवार से बिजली बिल सुधार के लिए विशेष शिविर का आयोजन करेगी। विशेष शिविर का आयोजन आगामी तीन दिन 5, 7 व 8 जुलाई को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगा। बिजली बिल सुधार शिविर में पहुंच उपभोक्ता गलत बिजली बिल के अलावे बिजली संबंधित अन्य समस्याओं को भी बता सकेंगे। कार्यपालक अभियंता आपूर्ति मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसरों में लगने वाले विशेष शिविर के आयोजन को लेकर सभी कनीय अभियंताओं व सहायक अभियंताओं को दिया गया है। उपभोक्ताओं की समस्या ...