अंबेडकर नगर, जुलाई 21 -- मसड़ा बाजार। विद्युत वितरण खंड आलापुर के उपखण्ड बसखारी क्षेत्र के मसड़ा बाजार में सोमवार को मेगा विद्युत बिल सुधार कैंप का आयोजन हुआ। एसडीओ बसखारी कुमार अनिकेत एवं अवर अभियंता शिवप्रसाद सवर्णकर के नेतृत्व में आयोजित शिविर में विद्युत बिल सुधार के लिए 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। 21 को त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शिविर में 30 उपभोक्ताओं से 145000 की वसूली भी की गई। अधिशासी अभियंता आलापुर एके यादव ने बताया कि विद्युत मेगा कैंप मंगलवार को भी आयोजित होगा। शिविर में जेई शिव प्रसाद, संदीप यादव, दिनेश कुमार, विनीत दुबे, लाइनमैन वीरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...