औरंगाबाद, जनवरी 9 -- नवीनगर प्रखंड कार्यालय स्थित बहुदेशीय भवन सभागार में बिजली बिल से संबंधित त्रुटियों के सुधार के लिए आज विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। कनीय अभियंता राजा कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली विपत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी है, वे शिविर में उपस्थित होकर उसका समाधान करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है लेकिन पूर्व की बकाया राशि माफ नहीं की गई है, इसलिए उपभोक्ता समय पर बकाया का भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके लिए उपभोक्ताओं का सहयोग आवश्यक है। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की अपील की गई। कनीय अभियंता ने बिजली चोरी न करने की चेतावनी देते हुए कहा ...