बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। खुद को बिजली विभाग का निजी कर्मचारी बताकर शिकारपुर चौधरी निवासी मुश्ताक उर्फ कलुआ ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ठग लिए। इस मामले में थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकारपुर चौधरी निवासी रहमत खां ने बताया कि मुश्ताक उर्फ कलुआ उनके गांव का रहने वाला है। उनके घर उसका आना-जाना था। इसी बीच उन पर बिजली बिल बकाया अधिक हो गया, इस कारण वह कनेक्शन कटवाना चाहते थे। उन्होंने इस बारे में मुश्ताक को बताया कि उसने बिजली विभाग में अपनी जान पहचान बताकर काम कराने का झांसा दिया और दो बार में 50 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुश्ताक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...