मैनपुरी, जुलाई 17 -- बिजली समस्याओं के निस्तारण के लिए तीन दिवसीय मेगा बिजली बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को भोगांव-मैनपुरी मार्ग स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय पर एसडीओ महेश कुमार के नेतृत्व में शिविर का आयोजन हुआ। पहले दिन 40 शिकायती प्रार्थना पत्र पहुंचे जिनमें अधिकतर बिल संशोधन, मीटर खराब के थे। उन्होंने मौके पर ही 15 शिकायती पत्रों का समाधान कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की। उन्होंने कहा कि शेष प्रार्थना पत्रों को सात दिन के अंदर निस्तारित करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं। उपभोक्ता समय से बिजली बिल का भुगतान करें, अन्यथा उनके कनेक्शन स्वत: ही कट जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...